-
एनएसडीएल के बयान के अनुसार, ‘‘किसी मान्यता प्राप्त शेयर बाजार पर एनएसडीएल के शेयरों की सूचीबद्धता के लिए सेबी ने 28 मार्च, 2025 के अपने पत्र के माध्यम से 31 जुलाई, 2025 तक का समय दिया है। यह कुछ शर्तों पर निर्भर है।’’
-
Ken Enterprises Limited अपना 83.65 करोड़ रुपये का IPO लाने वाली है. यह IPO 5 फरवरी 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 7 फरवरी 2025 को बंद होगा. इसकी संभावित लिस्टिंग 12 फरवरी 2025 को होने वाली है.कंपनी की दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं, जो इचलकरंजी के पास शिरोल तालुका में स्थित हैं. Ken Enterprises IPO NSE SME पर लिस्ट होगा.
-
Dr Agarwal Healthcare IPO: कंपनी IPO के जरिए 3,027.26 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके लिए प्राइस बैंड 382 से 402 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर आई केयर सर्विसेज की एक व्यापक रेंज ऑफर करती है.
-
इस हफ्ते दो कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं. इनमें से एक मेनबोर्ड केटेग्री की है, जबकि दूसरी SME. चलिए जानते हैं इन कंपनियों के आईपीओ डिटेल्स और इनका लेटेस्ट GMP कितना है.
-
ग्रे मार्केट में यह आईपीओ फ्लैट नजर आ रहा है. ऐसे में सब्सक्रिप्शन के दौरान इसे निवेशकों का कैसा रिस्पांस मिलेगा और क्या लिस्टिंग में यह आईपीओ कोई कमाल करेगा, यह देखने वाली बात होगी.
-
साल 2024 IPO बाजार के लिए काफी गुलजार रहा, आईपीओ के जरिए कुल 1.6 लाख करोड़ रुपये जुटाए गए और 2025 में भी दिग्गज कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आएंगी.
-
वारी एनर्जीज IPO के तहत नए इक्विटी शेयर जारी कर रही है. इसके अलावा, ₹10 के फेस वैल्यू वले अधिकतम 4,800,000 इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे.
-
एनर्जी सप्लाई चेन और स्पेशलाइज्ड लॉजिस्टिक्स में काम करने वाली ग्लोटिस ने आईपीओ के साथ ही ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) भी रखा है
-
इस हफ़्ते करीब 13 आईपीओ मार्केट में उतरेंगे, जिनमें से ज्यादातर आज यानी 9 सितंबर, 2024 को खुल रहे हैं.
-
UBS's bullish outlook indicates significant growth potential for Federal Bank and Zomato shares, The market is competitive